इंटरनेट बना विज्ञापन बाज़ार गुगल बना सबसे बड़ा दलाल

Posted: Saturday, August 28, 2010 by Make Us Healthy in
0

इंटरनेट एडर्वटाइजीँग के विज्ञापन व्यापार से तो आप सब अच्छी तरह से वाखिफ़ होँगे ही । आज का दौर सूचना एवं जानकारी का है, जिस पर विज्ञापन ने अपनी जगह बना लि हैँ, हम जहा भि अपनी नजर दौड़ाते है, हमे विज्ञापन हि नजर आते है । यदि आप घर पर टिवी देखने बैठे तो आपको किसी भि कार्यक्रम के अंतराल मे विज्ञापन हि विज्ञापन दिखाये जाते है, यदि हम घर से बाहर निकले तो हमे इमारतो एवं रास्ते के किनारो पर बड़े बड़े बैनर के रुप मे विज्ञापन हि नजर आयेँगे यहाँ तक कि विज्ञापन ने इंटरनेट को भि नही छोड़ा, इंटरनेट तो विज्ञापन का सबसे बड़ा बज़ार बन गया है । आज एसी कोइ वेबसाइट नही दिखेगी जिसमे विज्ञापन न हो । इस विज्ञापन जगत मे दो तरह के प्रोफेशनल होते है एक एडर्वटाइजर और दुसरा पब्लिसर । एडर्वटाइजर को अपनी माल सामान बेचने या अपनी साइट कि ऊपयोगिता बढाने के लिये या किसी अन्य कारण से अपना विज्ञापन दिखाने के लिये पब्लिसर को पैसे देता है तथा पब्लिसर अपने वेब स्पेस जैसे कि वेबसाइट या ब्लोग मे उसका विज्ञापन दिखाता है । बड़ी बड़ी वेबसाइट जैसे ESPN आदि पर एडर्वटाइजर सीधे हि पब्लिसर से संपर्क करते है । पर एडर्वटाइजर का हर छोटि मोटी वेबसाइट के मालिको से तथा हरेक चिट्ठा लेखको से संपर्क करना संभव नहि है । इसिलिये यहा एक दलाल कि कमि खलती है, इंटरनेट मे विज्ञापन का बाज़ार चढता देख इस दलाल कि कमी पुरी करने आया इंटरनेट का सबसे बड़ा बादशाह गूगल । गूगल ने सन् 2000 मे दो कंपनि शुरु कि एक एडर्वड्स तथा दुसरी एडसेन्स । जो एडर्वटाइजर है उन्होने गूगल एडर्वड्स मे खाते बनाये अपना विज्ञापन दिये तथा पैसे भि अदा किये । तथा जो पब्लिसर है उन्होने गूगल एडसेन्स मे खाते बनाये अपनी साइट या चिट्ठे अप्रुव कराये तथा अपनी साइट या चिट्ठो पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाने लगे । गूगल इंटरनेट के विज्ञापन बाज़ार मे एडर्वटाइजर एवं पब्लिसर बीच का सबसे बड़ा दलाल बन बैठा है तथा अपनी दलालि याना कमिशन से अरबो रुपये कमा रहा है । गूगल अपनी दोने कंपनि 2000 से 2010 तक चलाता आ रहा है पर उसे धोखेबाजो कि वजह से गूगल एडसेन्स मे काफी समस्या का सामना करना पड़ा है जिसके वजह से उसने एडसेन्स के नियम काफी सख्त कर दिये है । एसा नही है कि गूगल एक मात्र दलाल है और भि है याहू पब्लिसर (Yahoo Publisher) चिटिका वगैरह पर गूगल है सबसे बड़ा दलाल


http://secure.cerisehost.co.uk/aff.php?aff=001


Easy hits

हिन्दी चिट्ठाकारो को धन्यवाद

Posted: Monday, August 23, 2010 by Make Us Healthy in
1

हम रोजाना अपने रोजमर्रा के कामो मे इंटरनेट का काफ़ी उपयोग करते है | आम तौर पर हम जब भी कोई वेब साइट , चाहे सरकारी हो या गैर-सरकारी , भारतीय हो या विदेशी हमे वो अंग्रेजी मे हि देखनी पडती है , सारा का सारा कंटेनट अंग्रेजी मे ही होता है , हिन्दी का तो कही नामो निशान नही होता । आप सोच सकते है कि अंग्रेजी भाषीयो के लिये इंटरनेट इस्तेमाल करना कितना आसान होता होगा . उन्हे सारी जानकारी उनकी हि भाषा मे प्राप्त है , उन्हे समझने मे जरा भी तकलीफ नही होती । वही हमे भी अंग्रेजी मे जानकारी ग्रहन करनी पडती है चाहे समझ मे आये या न आये । कुछ दिन पहले मैने गूगल मे हिन्दी मे कुछ सर्च किया मुझे आशा नही थी कि को रिझल्ट मिलेगा हिन्दी मे पर रिझल्ट मिला उनमे से अधीक रिझल्ट हिन्दी चिट्ठाकारो के थे । तब मुझे पता चला कि इन चिट्ठाकारो ने हिन्दी को इंटरनेट पर जीवित रखा है । मुझे बहुत प्रसन्ता हुई मै इन हिन्दी चिट्ठाकारो को दिल से धन्यवाद करना चाहता हू । इन हिन्दी चिट्ठाकारो कि मदद तथा हिन्दी को और बढावा देने के लिये यह चिट्ठा http://iluvhindi.blogspot.com लिख रहा हू आशा है आप सबको मेरा लेख पसंद आयेगा ।

free counters