हिन्दी चिट्ठाकारो को धन्यवाद

Posted: Monday, August 23, 2010 by Make Us Healthy in
1

हम रोजाना अपने रोजमर्रा के कामो मे इंटरनेट का काफ़ी उपयोग करते है | आम तौर पर हम जब भी कोई वेब साइट , चाहे सरकारी हो या गैर-सरकारी , भारतीय हो या विदेशी हमे वो अंग्रेजी मे हि देखनी पडती है , सारा का सारा कंटेनट अंग्रेजी मे ही होता है , हिन्दी का तो कही नामो निशान नही होता । आप सोच सकते है कि अंग्रेजी भाषीयो के लिये इंटरनेट इस्तेमाल करना कितना आसान होता होगा . उन्हे सारी जानकारी उनकी हि भाषा मे प्राप्त है , उन्हे समझने मे जरा भी तकलीफ नही होती । वही हमे भी अंग्रेजी मे जानकारी ग्रहन करनी पडती है चाहे समझ मे आये या न आये । कुछ दिन पहले मैने गूगल मे हिन्दी मे कुछ सर्च किया मुझे आशा नही थी कि को रिझल्ट मिलेगा हिन्दी मे पर रिझल्ट मिला उनमे से अधीक रिझल्ट हिन्दी चिट्ठाकारो के थे । तब मुझे पता चला कि इन चिट्ठाकारो ने हिन्दी को इंटरनेट पर जीवित रखा है । मुझे बहुत प्रसन्ता हुई मै इन हिन्दी चिट्ठाकारो को दिल से धन्यवाद करना चाहता हू । इन हिन्दी चिट्ठाकारो कि मदद तथा हिन्दी को और बढावा देने के लिये यह चिट्ठा http://iluvhindi.blogspot.com लिख रहा हू आशा है आप सबको मेरा लेख पसंद आयेगा ।

1 टिप्पणियाँ:

  1. pooja says:

    हमे आपका यह लेख बहुत पसंद आया चिट्ठाकारो को प्रोत्साहित करने के लिये धन्यवाद । आप यु हि लिखते रहीये आपके आनेवाले लेखो का इंतेजार रहेगा ।

free counters